Everyone is aware of how important social distancing is to avoid corona. But somewhere people follow this rule outside the house, but forget to maintain social distance by staying indoors. Especially when there is a birthday party or any other function in the house, cutting of cakes is common nowadays. There is no harm in cutting the cake, but while extinguishing the candle on the cake, you must maintain distance.
कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेसिंग कितनी जरूरी है, इस बारे में तो सभी जानते हैं। मगर कहीं न कहीं लोग घर से बाहर तो इस रूल को फॉलो करते हैं, मगर घर के अंदर रहकर सोशल डिस्टेंस मेनटेन करना भूल जाते हैं। खासतौर पर जब घर में कोई बर्थ-डे पार्टी या अन्य कोई फंक्शन हो तो केक काटना आजकल आम बात है। केक काटने में कोई बुराई नहीं है, मगर केक पर लगी मोमबत्ती को बुझाते वक्त आपको डिस्टेंस जरूर मेनटेन करना है।
#Coronavirus #BirthdayCake #BlowingCandles